बैंक के बाहर किसान से पचास हजार की उचक्कागिरी
Chandauli News - एक किसान से उचक्कों ने मुगलसराय में 50 हजार रुपए लूट लिए, पुलिस जांच में जुटी।
पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के परमार कटरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बाहर मंगलवार को एक किसान से उचक्कों ने 50 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए। भुक्तभोगी ने इसकी तहरीर मुग़लसराय कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर निवासी किशोरी लाल बढ़ई के साथ ही किसानी का कार्य करते हैं। किशोरी लाल ने एक लाख रुपए में रेहन पर खेत तय किए थे। जिसके लिए 50 हजार रुपए कम पड़ रहे थे। किशोरी लाल मंगलवार को अपने खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे। जहां उन्होंने 50 हजार रुपए बैंक से निकाल लिए। पैसे के मिलान के दौरान किशोरी लाल से दो अजनबी लोग मिले। जिन्होंने पेन मांगने के नाम पर किशोरी लाल से बात करना शुरू किया। दोनों उचक्कों ने किशोरी लाल से तरह-तरह की बातें की और उन्हें अपने साथ बैंक से लेकर बाहर आए। इस दौरान उन्होंने अपने पैसे अपने साथ लिए झोले में रख लिए। वहीं दोनों उचक्कों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनसे झोला ले लिया। झोले में से उनके रखे 50 हजार रुपए निकालकर कागज के बंडल को रुमाल में लपेटकर उनके झोले में रखकर झोला वापस दे कर चले गए। इसके बाद पीड़ित किशोरी लाल भी अपने घर चले गया। घर पहुचने के बाद उन्होंने जब अपना झोला देखा तो सन्न रह गए। झोले के अंदर उन्हें रुमाल में बंधे कागज के बंडल मिले। बाद में उन्होंने घटना की शिकायत मुग़लसराय कोतवाली में की। पीड़ित की शिकायत मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।