न्याय आपके द्वार के तहत डेढ़ दर्जन मामले निस्तारित
कोरोना महामारी के दौरान गांव के पीड़ितों को अपनी समस्या के लिए परेशान नहीं होना होगा। शिकायत के बाद फरियादियों को न्याय आपके द्वार मुहिम के तहत...
सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना महामारी के दौरान गांव के पीड़ितों को अपनी समस्या के लिए परेशान नहीं होना होगा। शिकायत के बाद फरियादियों को न्याय आपके द्वार मुहिम के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शनिवार को एक दर्जन गांव के 17 मामलों का मौके पर पहुंचकर निस्तारण किया। मजिस्ट्रेट की पहल से पीड़ितों को कोरोना महामारी के दौरान तहसील आने से निजात मिला। वहीं त्वरित निस्तारण से काफी सहूलियत हुई।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा पूर्व में बस्ती और हाथरथ जिले में न्याय आपके द्वार के तहत हजारों लोगों को न्याय दिला चुके हैं। इस मुहिम को गति देते हुए सकलडीहा तहसील क्षेत्र में मुहिम की शुरुआत की है। इस क्रम में शनिवार को चहनियां, रमौली, रामपुर, फलैता, नौदर, धराव, हिंगुतरगढ़, जगदीशपुर, कवई पहाहड़पुर, असवरिया, कमलापुर, सकलडीहा ईटवा समेत 11 गांव के कुल 17 मामलों का मौके पर निस्तारण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के चिलचिलाती धूप में लोगों के दरवाजे पर पहुंचकर मामलों का निस्तारण करने की सराहनी की गई। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।