Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsJoint Magistrate Suspends Clerk for Submitting False Report in Public Grievance Redressal

प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर लेखपाल सस्पेंड

Chandauli News - चंदौली में, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने सदर तहसील के लेखपाल विनय कुमार को जनसुनवाई में गलत रिपोर्ट पेश करने पर निलंबित कर दिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 22 Feb 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर लेखपाल सस्पेंड

चंदौली, संवाददाता। जनसुनवाई और संपूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थनापत्रों के निस्तारण में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने शुक्रवार को सदर तहसील में तैनात लेखपाल विनय कुमार को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को कठोर चेतावनी दिया कि जनता की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे तहसील कर्मियों में हड़कम्प मच गया है। शासन की शीर्ष प्राथमिकता है कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। साथ ही शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाए। ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने शिकायतकर्ता से रैंडम काल करके फीड बैक लेने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में सदर तहसील के नरवन परगना के चिल्हारी ग्राम निवासी राम भरत यादव ने आईजीआरएस के माध्यम से चकमार्ग पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि बिना मौके पर आए और कोई कार्रवाई किए ही लेखपाल की ओर से रिपोर्ट लगा दी गई है। यही नहीं हमारा फर्जी हस्ताक्षर बना दिया गया है। जबकि क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार की ओर से जांच आख्या में उल्लेखित किया गया कि चकमार्ग की पैमाइश कर दी गई है। आवेदक के हस्ताक्षर बनाए गए हैं। ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने इसकी जांच नायब तहसीलदार से करायी। इसमें लेखपाल दोषी पाया गया। इसपर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जनसुनवाई और संपूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थनापत्रों निस्तारण में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के वाले उक्त लेखपाल को तत्काल निलंबित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें