Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsInvestigation into Fraud in Kidirihira Village Panchayat 85 000 Rupees Misappropriated

फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा निकासी की जांच शुरू

Chandauli News - किड़िहिरा गांव के पंचायत भवन पर उपायुक्त स्वेता सिंह के निर्देश पर जांच टीम पहुंची। समूह सखी माया देवी पर आरोप है कि उसने फर्जी हस्ताक्षर से 85 हजार रुपए निकाल लिए। संगठन की अध्यक्ष अनिसुन निशा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 22 Feb 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा निकासी की जांच शुरू

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। किड़िहिरा गांव के पंचायत भवन पर शुक्रवार को उपायुक्त स्वत: रोजगार स्वेता सिंह के निर्देश पर जांच टीम पहुंची। इस दौरान समूह कि महिलाओं और सखी से पूछताछ कर जांच किया। वही रिपोर्ट डीसी एनआरएलएम को भेजने का की बात कही। किडिहिरा गांव की अम्बेडकर महिला ग्राम संगठन में नियुक्त समूह सखी माया देवी ने ब्लाक मिशन मैनेजर अब्दुल कादिर के सहयोग से ग्राम संगठन के रजिस्टर में हेराफेरी कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 85 हजार रुपए निकाल लिया गया। संगठन की अध्यक्ष अनिसुन निशा ने आरोप लगाया कि बिना मेरे हस्ताक्षर के बैंक से अवैध ढंग से पैसा निकाल लिया। जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तत्कालिन अध्यक्ष माया देवी को बदलकर अध्यक्ष बना दिया गया। लेकिन ग्राम संगठन में जुड़ी महिलाओं का विरोध नहीं रुका। डीसी एनआरएलएम ने एडीओ आईएसबी अजय कुमार के देखरेख में जिला मिशन प्रबंधक शशीकांत सिंह व रत्नेश पाण्डेय को गांव में भेजकर जांच करने का निर्देश दिया। जहां जांच टीम ने दोनों पक्षों को बुलाकर कर जांच किया गया तो समूह सखी माया देवी व ब्लाक मिशन मैनेजर के द्वारा ग्राम महिला संगठन के रजिस्टर में हेरफेर करने का मामला प्रकाश में आया। ग्राम संगठन की रजिस्टर में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाया गया। वही पीड़ित महिला अनिशुन निशा का भी हस्ताक्षर फर्जी पाया गया। जिला मिशन प्रबंधक शशीकांत सिंह ने बताया का 25 हजार मानदेय और 55 हजार अग्रिम रुप से निकालना दिखाया गया है। जो बहुत बड़ी गड़बड़ी है। जबकि निकाली गयी धनराशि 85 हजार है। सारे तथ्यों का अवलोकन कर रिपोर्ट बनाकर कर डीसी एनआरएलएम को प्रेषित किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें