Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीInterstate Liquor Smuggler Arrested with Over 934 Liters of Alcohol at Bihar Border

बिहार बार्डर से 10 लाख की शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

कन्दवा पुलिस और स्वाट टीम ने चंदौली के ककरैत चेक पोस्ट पर बिहार सीमा के पास एक अन्तर्राजीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पिकअप वाहन से 934 लीटर से ज्यादा शराब बरामद की गई। तस्कर ने हरियाणा से खरीदकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 14 Aug 2024 12:16 AM
share Share

चंदौली, संवाददाता । कन्दवा पुलिस टीम व स्वाट एवं सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान बिहार सीमा से सटे ककरैत पुलिस चेक पोस्ट के समीप अन्तर्राजीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने पिकअप वाहन से सब्जी के कैरेट में छिपाकर रखी गई 934 लीटर से ज्यादा शराब बरामद किया है। तस्कर शराब को हरियाणा से खरीदकर बिहार राज्य ले जा रहा था। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में सीओ सदर राजेश कुमार राय ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है। इस क्रम में थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में भारी संख्या में शराब होने की संभावना है। जो जमनिया-गाजीपुर से थाना कंदवा होते हुए बिहार जाने वाला है। उक्त सूचना पर कंदवा व स्वाट सर्विलांस टीम में ककरैत पुलिस चेकपोस्ट के पास नहर पुलिया पर घेरेबंदी कर दिया। तभी एक पिकअप आता दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोककर चेक किया तो उसमें सब्जी के कैरेट रखे गए थे। पुलिस टीम ने सब्जी के कैरेट को हटाकर देखा तो पॉलिथिन के नीचे 106 पेटी विभिन्न ब्रांडो की अंग्रेजी शराब लगभग 934.92 लीटर बरामद की। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया तस्कर राजस्थान जयपुर जिले के मुरलीपुरा थाने के श्रीनिवास नगर निवासी राहुल सिंह ने पूछताछ में बताया कि उक्त शराब को वह हरियाणा से खरीदकर बिहार राज्य ले जाकर ऊंचे दामों में बेचता है। पुलिस को चकमा देने के लिए नबंर प्लेटों की बदली कर तस्करी के घटना को अंजाम देता है। वह मूलरूप से प्रयागराज जिले के थाना मेजा के टमई गांव का निवासी है। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें