Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsInternational Kshatriya Rajput Association Condemns Terror Attack in Pahalgam Demands Military Action

पहलगाम में पर्यटकों की हत्या पर जताया रोष

Chandauli News - अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ की बैठक में पहलगाम में 27 पर्यटकों की हत्या पर रोष व्यक्त किया गया। प्रधानमंत्री से सेना को खुली छूट देने की मांग की गई ताकि कश्मीर में शांति स्थापित हो सके। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 28 April 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में पर्यटकों की हत्या पर जताया रोष

धीना। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ की बैठक रविवार को कम्हरिया गांव स्थित डॉ मनोज सिंह के आवास पर हुई। जिसमें पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 27 पर्यटकों की हत्या पर रोष व्यक्त किया गया और प्रधानमंत्री से कश्मीर में अमन चैन के लिए सेना को खुली छूट देने की मांग की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। जिला प्रचारक गोपाल सिंह ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर आतंकवादियों ने हत्या कर दी। सरकार को चाहिए कि वह कश्मीर में सेना को खुली छूट दे, जिससे आतंकवाद पर रोक लग सके और निरपराध लोगों को आतंकी घटनाओं से मुक्ति मिल सके। अंत में आतंकी हमले की निंदा की गई और मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान डॉ मनोज सिंह, योगेन्द्र सिंह गुड्डू, पंकज सिंह, अखिलेश,जित्तू, चंद्रशेखर, लल्लू, पप्पू, उपेन्द्र आदि रहे। अध्यक्षता बसावन सिंह और संचालन डॉ संजय सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें