Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीInspected the barricades and the restaurant of the prisoners

बंदियों के बैरिक व भोजनालय का निरीक्षण किया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन रूचि श्रीवास्तव ने गुरुवार को जिला कारागार में निरूद्ध जिले के बंदियों के स्वास्थ्य,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 26 Feb 2021 03:30 AM
share Share

चंदौली। निज संवाददाता

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन रूचि श्रीवास्तव ने गुरुवार को जिला कारागार में निरूद्ध जिले के बंदियों के स्वास्थ्य, रहन-सहन व खान-पान को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन किया। उन्होंने नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान किए जाने के बाबत विस्तार से जानकारी दी। वहीं बंदियों के बैरिक व भोजनालय का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने जिन कैदियों का पैरवी करने वाला कोई नहीं है। ऐसे बंदियों के आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अग्रसारित करने के साथ ही ऐसे बंदियों को जो सामान्य मामलों व धारा-336ए के तहत निरूद्ध है। उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए जिला कारागार के जेलर को निर्देश दिया। साथ ही शिविर में उपस्थित बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की तरफ से विशेष रूप से चयनित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बंदियों के बैरिक व भोजनालय का निरीक्षण किया। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए दिए गए निर्देशों के साथ बंदियों को मास्क लगाने और समय-समय पर साबुन से हाथ धुलने व साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। उक्त शिविर में डिप्टी जेलर भी मौजूद रहे।

साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मुख्यालय सहित जनपद के तहसीलों में पराविधिक स्वयं सेवकों की नियुक्तियां की जानी है। इसके लिए 19 जनवरी तक आवेदन पत्र प्राप्त किए गए थे। इस कड़ी में प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन रूचि श्रीवास्तव ने तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित की है। इसके तहत सदर तहसील के लिए एक मार्च को साक्षात्कार आयोजित होगा। वहीं नौगढ़ व चकिया तहसील पर तीन मार्च, मुगलसराय तहसील पर चार मार्च और सकलडीहा तहसील पर पांच मार्च को साक्षात्कार का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि संबंधित तहसील के अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को शाम तीन बजे तक सदर तहसील सभागार में उपस्थित होकर साक्षात्कार में प्रतिभाग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें