किडनी फेल होने से फौजी की मौत
बलुआ थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर निवासी मनीष कुमार सिंह की राजस्थान के अलवर में ड्यूटी के दौरान किडनी फेल हो गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस खबर से परिवार और गांव में मातम छा गया है। उनका अंतिम...
टांडाकला, हिन्दुस्तान संवाद । बलुआ थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर टांडाकला निवासी शमशेर सिंह के फ़ौजी पुत्र 40 वर्सीय मनीष कुमार सिंह की राजस्थान के अलवर जिले में ड्यूटी के दौरान किडनी फेल हो गई। उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके मौत की सूचना पर परिवार और गांव में मातम छा गया है। जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सरफुद्दीनपुर निवासी किसान शमशेर सिंह के दो पुत्रों में छोटे सतीश कुमार सिंह जौनपुर में जेल पुलिस में कार्यरत है। बड़े बेटे मनीष कुमार सिंह जाट रेजिमेंट में 30 मार्च 2004 को क्लर्क के पद पर चयनित हुए थे। वर्तमान में इनकी पोस्टिंग राजस्थान के अलवर जिले में थी। जहां शुक्रवार की देर रात को पेट में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिये नयी दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात को इनकी मौत हो गयी। फौजी अपनी पत्नी ममता सिंह , बेटे साजन सिंह और बेटी अनन्या सिंह (12 वर्ष) के साथ वाराणसी में रहते थे। घटना के बाद परिवार वालों का रोकर बुरा हाल है। मृतक फ़ौजी के भाई सतीश सिंह ने बताया कि रविवार को उनका शव गांव सरफुद्दीनपुर लाया जायेगा। जहां गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।