अवैध रुप से संचालित हॉस्पिटल को एसडीएम ने सील
अवैध रुप से संचालित हॉस्पिटल को एसडीएम ने सीलअवैध रुप से संचालित हॉस्पिटल को एसडीएम ने सीलअवैध रुप से संचालित हॉस्पिटल को एसडीएम ने सीलअवैध रुप से संच
चकिया, हिन्दुस्तान संवाद चकिया नगर के उप डाकघर के समीप स्थित अवैध रूप से संचालित मुंडेश्वरी अस्पताल को शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट के आधर पर गुरुवार को एसडीएम दिव्या ओझा ने सील कर दिया। एसडीएम की कार्रवाई से अवैध संचालित पैथॉलॉजी सेंटर और अस्पताल संचालकों में खलबली मची रही।
चकिया नगर में संचालित मुंडेश्वरी अस्पताल बीते एक साल से बिना रजिट्रेशन के संचालित किया जा रहा था। इसके खिलाफ कई बार विभागीय कार्रवाई की गई। लेकिन अस्पताल का संचालक धर्मेंद्र यादव अस्पताल संचालित कर रहा था। वही जिला प्रशासन से शिकायत किये जाने के बाद हुई जांच के बाद गुरुवार की शाम एसडीएम दिव्या ओझा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विकास सिन्हा विभागीय कर्मियों की टीम अस्पताल पर पहुंची। इस दौरान अस्पताल संचालक की ओर से किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाने पर तत्काल अस्पताल को सील कर दिया गया। एसडीएम ने चेताया भविष्य में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।