जिले में प्रथम स्थान मिलने पर उत्कर्ष को प्राचार्य ने किया सम्मानित
Chandauli News - धानापुर के शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में छात्र उत्कर्ष सिंह को बीए पांचवें सेमेस्टर में जिले में प्रथम स्थान हासिल करने पर...
धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य डॉ सुभाष राम ने बीए पांचवें सेमेस्टर के छात्र उत्कर्ष सिंह को जिले में प्रथम स्थान हासिल करने पर अंगवस्त्र एवं टोकन ऑफ लव प्रदान कर पुरस्कृत किया। उत्कर्ष बीते माह 19 से 25 दिसंबर के बीच राजकीय महाविद्यालयों में आयोजित सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित "अटल जी एवं सुशासन" विषयक भाषण प्रतियोगिता में पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल कर महाविद्यालय का भी नाम रोशन किया था। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो सुभाष राम ने कहा छात्र उत्कर्ष सिंह के प्रथम स्थान हासिल करने पर काफी हर्ष है। इस दौरान डॉ सरोज कुमार पांडेय, डॉ प्रवेश कुमार, डॉ प्रदीप कुमार यादव, डॉ संदीप यादव, डॉ लल्लन भारती, डॉ प्रदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।