Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीHigh Court Justice Addresses Local Legal Issues in Chakia

प्रशासनिक न्यायमूर्ति को बार अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

चकिया में हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति नलिनकांत श्रीवास्तव ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण दास यादव से मुलाकात की। यादव ने मोटर यान अधिनियम के मामलों की सुनवाई के लिए चकिया न्यायालय को संबद्ध करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 27 Oct 2024 01:20 AM
share Share

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद । जनपद मुख्यालय पर दौरे पर आए हाई कोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति प्रशासनिक जज नलिनकांत श्रीवास्तव को शनिवार की दोपहर चकिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण दास यादव ने पत्रक सौंपा। बार अध्यक्ष ने मोटर यान अधिनियम और वाहन सीज के मामलों की सुनवाई के लिए चकिया न्यायालय से संबद्ध करने के लिए ज्ञापन दिया। बार अध्यक्ष नारायण दास यादव ने न्यायमूर्ति को अवगत कराया की चकिया तहसील मुख्यालय पर वाह्य न्यायालय की स्थापना की गई है। जिसमें सिविल जज जूनियर डिवीजन, और अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन का न्यायालय और पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय मौजूद है। ऐसे में उनके पास विशेषाधिकार प्राप्त होने के बावजूद मोटर यान अधिनियम से संबंधित वाहन चालान और सीज वाहन के मामलों की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश से चंदौली के न्यायालय में की जाती है।अवगत कराया कि इन मामलों से जुड़े चकिया,नौगढ़,बबुरी, शहाबगंज, इलिया, शिकारगंज, सिकंदरपुर क्षेत्र के लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जिस पर न्यायमूर्ति ने मामले का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें