Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsHeavy Crowds of Pilgrims at PDDU Junction as Kumbh Return Begins

पीडीडीयू जंक्शन पर वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की दिखी भीड़

Chandauli News - पीडीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, खासकर डाउन ट्रेनों में। हजारों श्रद्धालु प्रयागराज कुम्भ स्नान के बाद वाराणसी और आयोध्या जैसे धर्मस्थलों पर दर्शन के लिए गए हैं। रेल प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 1 March 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
पीडीडीयू जंक्शन पर वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की दिखी भीड़

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली खासकर डाउन की ट्रेनों में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हालांकि अप की ट्रेनों में रूटी के यात्री ही दिखे। लेकिन डाउन की ट्रेनों में अ भी भी भीड़ देखी गई। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ के जवान चक्रमण करते रहे। प्रयागराज कुम्भ स्नान करने वाले हजारों श्रद्धालु वाराणसी, आयोध्या आदि धर्मस्थलों पर दर्शन पूजन करने गये है। लेकिन अब दर्शन पूजन कर वापसी करने लगे है। इससे पीडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं के भीड़ का दबाव शुक्रवार को भी रहा। इस दौरान श्रद्धालु डाउन की ट्रेनों में सवार होकर गंतव्य को रवाना होते रहे। वही श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने पर रेल प्रशासन ने कुम्भ स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। इस दौरान स्टेशन पर भीड़ कम होने पर विभागीय कर्मचारी राहत की सांस ले रहे है। जबकि सुरक्षा का दृष्टि से जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत अपने जवानों के साथ चक्रमण करते दिखे। ताकि स्टेशन पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ सुरक्षित गंतव्य को रवाना हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें