स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बच्चों को दी गई जानकारी
कमालपुर के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 52 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। डॉक्टरों...
कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर और आंगनवाड़ी केंद्र खड़ान में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहें बच्चों का स्क्रीनिंग जांच कर बच्चों में मिलने वाली बीमारियेां के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त में सरकारी अस्पतालों में कराया जाता है। जिसको लेकर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में पहुंच कर 52 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान डॉ सीबी सिंह, डॉ श्वेता बरनवाल, आकांक्षा मिश्रा ने बच्चों में बहरापन, आँख से कम दिखाई देना, दिव्यांगता, दांत आदि बीमारियों का जांच की गयी। एएनएम माया कुमारी ने सभी बच्चों का नाप व माप किया। डॉक्टरों ने छात्र-छात्राओं को खून की कमी से होने वाले एनीमिया रोग के बारे में जानकारी दी और स्वच्छता के साथ डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।