Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsHanuman Shringar Utsav and Kichdi Mahaprasad Distribution Celebrated in Kamalpur

खिचड़ी महाप्रसाद वितरण के दौरान उमड़ी रही भीड़

Chandauli News - कमालपुर में महावीर मंदिर और रामलीला मैदान में श्री हनुमान श्रृंगार उत्सव और खिचड़ी महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 16 Jan 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
खिचड़ी महाप्रसाद वितरण के दौरान उमड़ी रही भीड़

कमालपुर। कस्बा स्थित महावीर मंदिर और रामलीला मैदान परिसर में समिति और ग्रामीणों के सहयोग से बुधवार को श्री हनुमान श्रृंगार उत्सव, सुंदर पाठ और खिचड़ी महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रामलीला परिसर स्थित महावीर मंदिर परिसर में आयोजित श्रृंगार उत्सव में सुबह 8 बजे से शुरू सुंदरकांड में भक्तों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके बाद विशाल खिचड़ी महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम को शुरू किया गया। इसमें श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी रही है। सुबह 10 बजे से देर शाम तक आयोजित भंडारा चलता रहा। भंडारा में पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला समिति, ग्रामवासियों का सहयोग रहा। इस दौरान धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, राजेश सिंह, अंजनी सिंह, हरिवंश उपाध्याय, लल्लन रस्तोगी, संजय मिश्रा, चंद्रभान मौर्य, मृत्युंजय सिंह दीपू,प्रदीप सिंह, सुदामा जायसवाल, अक्षय उर्फ मिंटू सिंह, थानाध्यक्ष रमेश यादव, चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश आदि लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें