Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsGRP Arrests Two Mobile Thieves at PDDU Junction Six Phones Recovered

चोरी की छह मोबाइल के साथ दो शातिर धराये

Chandauli News - पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार को जीआरपी ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान आरोपियों से चोरी की छह मोबाइल फोन बरामद हुए। ये आरोपी ट्रेन में यात्रियों से मोबाइल चुराते थे। जीआरपी ने इनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 25 Feb 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की छह मोबाइल के साथ दो शातिर धराये

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की सुबह चेकिंग के दौरान जीआरपी ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जीआरपी आरोपियों की तलाशी में चोरी की छह मोबाइल बरामद किया। आरोपी ट्रेन में सवार यात्रियों की मोबाइल पर हाथ साफ करते थे। जिनकी तलाश जीआरपी कर रही थी। जीआरपी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह स्टेशन पर कुम्भ श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध प्लेटफार्म संख्या दो के पूर्वी पर दिखे। संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर छह मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी पीडीडीयू पटना और गया रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों में मोबाइल चोरी करते थे। इनकी तलाश काफी दिनों से की जा रही थी। आरोपी बिहार औरंगाबाद जिले आजाद नगर कोतवाली क्षेत्र के टेकरी मोड़ निवासी अकबर खान और भदौही जिले के सरमइया निवासी विकास सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई संदीप कुमार राय, श्रीकान्त मौर्य, मुकेश कुमार, सिपाही अभय नारायण सिंह,मिलनजीत सरोज, बबलू कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें