पांच लाख की ज्वेलरी यात्री को जीआरपी ने लौटाया
Chandauli News - फोटो 20: पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी थाने में बरामद ज्वेलरी और नगदी के साथ जीआरपी और पीड़ित यात्री। पांच लाख की ज्वेलरी यात्री को जीआरपी ने लौटायापांच ल

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर पर बीते शनिवार की रात जीआरपी और आरपीएफ ने यात्री की शिकायत पर ज्वेलरी और नगदी भरा बैग बरामद कर रविवार की दोपहर यात्री को सौंप दिया। इस दौरान यात्री गदगद नजर आया। वही जीआरपी और आरपीएफ के प्रति आभार जताया। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड प्रांत के गढ़वा निवासी मोहम्मद आसिफ इकबाल अपनी पत्नी अनीशुन निशा के साथ रांची गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली जा रहे थे। पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर महिला कोई सामान लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरी। तभी उसका बैग स्टेशन पर छूट गया। महिला यात्री सामान लेकर ट्रेन में सवार हो गई। इसकी शिकायत मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम जांच पड़ताल के बाद बैग बरामद कर लिया। बैग खोलकर चेक करने पर उसमें से सोने का मंगलसूत्र, सोने का रिंग, चांदी के दो पायल, एक बच्चे का चांदी का कंगन, सोने की सिकड़ी, एक कीमती मोबाइल, 8100 सौ रुपए नकद मिला। ब रामद ज्वेलरी की कीमत लगभग पांच लाख है। जीआरपी ने पीड़ित यात्री के भाई के पहुंचने पर कागजी कार्रवाई कर सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।