Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsGovernment Schools to Enhance Learning Environment with New Furniture in Chandauli

अच्छी खबर: कुर्सी-टेबल पर बैठकर पढ़ाई करेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे

Chandauli News - अच्छी खबर: कुर्सी-टेबल पर बैठकर पढ़ाई करेंगे सरकारी स्कूल के बच्चेअच्छी खबर: कुर्सी-टेबल पर बैठकर पढ़ाई करेंगे सरकारी स्कूल के बच्चेअच्छी खबर: कुर्सी-

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 12 May 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर: कुर्सी-टेबल पर बैठकर पढ़ाई करेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे

चंदौली। कांवेंट की तरह कुर्सी और ब्रेंच पर बैठकर अब गरीबों के बच्चे भी सरकारी स्कूल के बच्चे भी पढ़ाई करेंगे। इसके लिए जिले के 238 कम्पोजिट विद्यालयों में कुर्सी और टेबुल लगाए जाएंगे। इसमें कुल तीन करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। साथ ही कार्यदायी संस्था को चिह्नित स्कूलों में कुर्सी और टेबुल लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही विभिन्न योजनाएं संचालित कर बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिद्ध है। सरकार की मिशन कायाकल्प योजना के तहत सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।

जिले में कुल 1185 सरकारी स्कूल हैं। इसमें करीब डेढ लाख से अधिक बच्चे पठन-पाठन कर रहे हें। शासन के मंशा के अनुसार अब कक्षा 3 से 5 तक के बच्चे बकाएदे कुर्सी और टेबुल पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। इसके लिए जिले के विभिन्न विकास खंडों में कुल 238 कम्पोजिट विद्यालयों को चिह्नित कर लिया गया है। इन स्कूलों में करीब 5319 कुर्सी और ब्रेंच लगाया जाएगा। इसमें कुल तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्कूलों में टेबुल और कुर्सी लगाने के लिए कार्यदायी संस्था को चयनित कर लिया गया है। साथ ही टेंडर की कार्रवाई भी कर ली गई है। जल्द ही चिह्नित स्कूलों में कुर्सी और टेबुल लगा दिए जाएंगे। इसके लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें