पूंजीपतियों के नीति को संचालित कर रही सरकार
Chandauli News - समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान जिलाध्यक्ष चन्द्रभानु यादव के नेतृत्व में रविवार को साइकिल जुलूस निकाला। जुलूस...
चंदौली। निज संवाददाता
समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान जिलाध्यक्ष चन्द्रभानु यादव के नेतृत्व में रविवार को साइकिल जुलूस निकाला। जुलूस पटनवा से शुरू होकर विकासखंड के करीब दर्जनभर गांवों में भ्रमण के बाद कटरिया में समाप्त हुआ। इसमें कार्यकर्ताओं ने किसानों को नई किसान नीति की विसंगतियों की जानकारी दी।
हिसं नियामताबाद के मुताबिक जिलाध्यक्ष चन्द्रभानु यादव ने कहा कि नई किसान नीति किसानों के लिए किसी भी स्तर पर लाभकारी नहीं है। इससे किसानों को भारी नुकसान है। कहा कि किसान नीति का सीधा फायदा पूंजीपतियों को होगा। भाजपा सरकार की हर नीति पूजीपतियों के लिए ही बनाई जा रही है। नई किसान नीति से देश की कृषि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाएगी। जो कृषि देश की अर्थव्यवस्था के रीढ़ है वह पूरी तरह से टूट जाएगी। किसान व उस पर आश्रित लोग भुखमरी का दंश झेलेंगे। सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य अनिवार्य रूप से लागू हो। ताकि कोई भी किसान समर्थन मूल्य से नीचे अपनी उपज की बक्रिी न कर सके। आज जिले के किसान अपनी उपज बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। लेकिन सत्ता पक्ष के लोग पूरी तरह से मौन हैं। वही बिचौलियों को किसान अपनी उपज बेचने को मजबूर है। कहा कि सरकार की नीतियां मजदूरों के हित में बल्किुल ही नहीं हैं। सरकार की नीतियों का विरोध हर स्तर पर किया जाएगा। इस मौके पर सुरेश सिंह, घनश्याम यादव, कार्तिक, रामजी, छेदी, बाबूलाल, सत्यनारायण, रवद्रिंनाथ पाल, किशन विश्वकर्मा, अमन, अजय प्रजापति, वीरेंद्र भारती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।