गोरखपुर गर्ल्स हॉस्टल ने लखनऊ गर्ल्स हॉस्टल को 4-1 से हराया
Chandauli News - धानापुर में अमरवीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित वनडे गर्ल्स फाइनल में गोरखपुर की महिला टीम ने लखनऊ को 4-1 से हराया। पूजा ने चार गोल किए, जबकि लखनऊ की ओर से गोल्डी ने एक गोल किया। मुख्य अतिथि ने...
धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। अमरवीर इंटर कॉलेज खेल मैदान पर बुधवार को अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब की ओर से आयोजित वनडे गर्ल्स फाइनल मैच में गोरखपुर की महिला टीम ने लखनऊ महिला टीम को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर खेल को शुरू कराया। कहा देश की लड़किया विश्वस्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसी प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार देखने को मिल जो बहुत ही सराहनीय है। प्रतियोगिता में 30-30 मिनट के मैच में पहले हाफ के 7वें मिनट में गोरखपुर की पूजा ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद पूजा ने ही 20वें मिनट में एक और गोल कर दो से बढ़त बनाया। दूसरे हाफ में पूजा ने फिर 5वें और 20वें मिनट में दो गोल कर चार गोल से बढ़त बना लिया। लखनऊ हॉस्टल के तरफ से गोल्डी ने 25वें मिनट में गोल किया। इस तरह से खेल समाप्ति तक स्कोर 4-1 रहा। बाबा कीनाराम स्पोर्ट्स सेंटर द्वारा टीम को मन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष महेश सिंह मय पुलिस फोर्स मुस्तैद रहे। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, पप्पू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विमल सिंह दादा, लक्ष्मण सिंह, बाबू खान, नईमुल हक खान, हाजी बिस्मिल्लाह, मिंटू सिंह, मनीष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कमेंट्री आतिफ खान और निर्णायक राशिद खान, शमशाद खान और उमेश निषाद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।