10 हजार के इनामी गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार
धीना थाने की पुलिस ने चन्दौली कचहरी के पास 10 हजार के इनामी गैंगस्टर आलोक यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी पर पशु तस्करी का मुकदमा दर्ज था। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर गैंगस्टर और तस्करों...
धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धीना थाने की पुलिस मंगलवार को चन्दौली कचहरी के समीप से वाराणसी निवासी 10 हजार के इनामी गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पशु तस्करी का मुकदमा दर्ज था। काफी दिनों से फरार चल रहे अपराधी के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पशु तस्करों, गैंगेस्टर, शराब तस्करों पर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव अपने हमराहियो संग अभियान चला रहे है। वही मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चन्दौली कचहरी के समीप वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के परानपुर गांव निवासी 10 हजार इनामी आलोक यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी कचहरी में अपने वकील से मिलने आया था। पुलिस कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। टीम में उपनिरीक्षक ताराचंद्र सिंह, अमरेश मिश्रा, कांस्टेबल शंकर गुप्ता, महिला कांस्टेबल आरती सरोज, कांस्टेबल अंकित वर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।