Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsGangster accused arrested with intoxicating powder

नशीला पाउडर के साथ गैंगस्टर का आरोपित गिरफ्तार

Chandauli News - पीडीडीयू जंक्शन पर बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान जहरखुरान गिराह के सरगना को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान नशीला पाउडर, नगदी व चोरी की मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 21 May 2021 03:14 AM
share Share
Follow Us on
नशीला पाउडर के साथ गैंगस्टर का आरोपित गिरफ्तार

पीडीडीयू नगर। संवाददाता

पीडीडीयू जंक्शन पर बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान जहरखुरान गिराह के सरगना को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान नशीला पाउडर, नगदी व चोरी की मोबाइल बरामद हुआ। आरोपित पर पूर्व में गैंगेस्टर सहित आधा दर्जन मुकदमा दर्ज था। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात स्टेशन पर आरपीएफ के साथ चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या सात के पश्चिमी छोर पर एक युवक संदिग्ध दिखा। संदेह होने पर युवकी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 112 ग्राम नशीला पाउडर,42 सौ नगद व चोरी की मोबाइल बरामद हुआ। बताया कि आरोपित बिहार कैमूर जिले दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरियाव गांव निवासी धर्मेद्र उर्फ टेनी बिंद के खिलाफ पूर्व में भी गैंगेस्टर सहित आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। टीम में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, जीआरपी एसएसआई डीपी यादव, एसआई अरवेश वर्मा सिपाही अभिषेक पांडेय, सुमित सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें