Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीGanga Water Level Declines Relief for Residents Amid Ongoing Challenges

गंगा में घटाव जारी लेकिन दुश्वारियां जस की तस

बुधवार की सुबह हिटी गंगा का जलस्तर कम होने लगा, जिससे तटवर्ती गांवों के निवासियों को राहत मिली। हालांकि, गंदगी और कीचड़ के कारण समस्याएं बनी हुई हैं। कई गांवों में पानी भरा हुआ है, जिससे संक्रामक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 19 Sep 2024 12:45 PM
share Share

चहनियां/पड़ाव, हिटी गंगा का जलस्तर बुधवार की सुबह थमने के साथ ही घटने लगा है। प्रति घंटे दो सेमी की रफ्तार से गंगा का पानी घटने से जिले के तटवर्ती इलाकों के बाशिंदों को राहत मिली है लेकिन उनकी दुश्वारियां अभी कम नहीं हुई है। बलुआघाट पर कीचड़ और गंदगी फैलने लगी है वहीं बलुआ, पड़ाव और धानापुर क्षेत्र के तकरीबन एक दर्जन गांवों के सीवान में पानी भरा हुआ है। गंगा के घटने की रफ्तार धीमी होने के चलते अभी पानी पूरी तरह से उतर नहीं पाया है। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है।

सिंचाई विभाग के अनुसार सुबह आठ बजे तक 70.45 मीटर पानी का रिकार्ड दर्ज किया गया। जबकि चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर है। बुधवार की रात में तकरीबन 12 सेमी का घटाव हुआ है। जलस्तर घटने से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लेकिन मुश्किलें अभी कम नही हुई है। गंगा के बढ़ाव से बाड़गंगा सहित अन्य नालों से आगे बढ़कर रिहायशी इलाकों में घुसने लगा था। जो जलस्तर रुकने से पानी थम गया है। अब तटवर्ती गांव रौना, कुरहना, कैली, कांवर, महुअरिया, बिसुपुर, महुआरी खास बलुआ, डेरवा, महुअरकला, पूरा विजयी, पूरा गनेश, चकरा, सोनबरसा, टांडाकला, टांडाखुर्द, सरौली, महमदपुर, जमालपुर, हसनपुर, भूसौला, सरैया, बड़गांवा, पुरवा, निधौरा, सैफपुर, मुकुंदपुर, कूरा आदि गांवों के ग्रामीणों में एक तरफ गंगा कटान की चिंता सताने लगी है तो दूसरी तरफ गांव के सिवान में पानी भरने व विषैले जानवर का खतरा सता रहा है। इसी तरह धानापुर क्षेत्र के गद्दोचक, रायपुर, महुंजी, धानापुर सहित आसपास के गांवों के सिवान में पानी पहुंचने से किसान परेशान हैं।

वहीं दूसरी ओर पड़ाव क्षेत्र में पानी हटने से बहादुरपुर कुंडाखुर्द सिवान में किसानो की डूबी फसल दिखने लगी है। लेकिन बाढ़ से धान सहित अन्य फसल खराब होने लगी है। मढ़िया गांव नई बस्ती में बाढ़ का पानी कुछ कम हुआ है जिससे लोगों का आवागमन पैदल शुरू हुआ है। लेकिन सड़क पर कीचड़ और कुछ पानी होने से आने जाने में दिक्कत हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें