Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीGanga River Bridge Opens for Traffic Eases Commute Between Chandauli and Ghazipur

नगवां चोचकपुर पीपा पुल से आवागमन हुआ चालू

धानापुर के पास गंगा नदी पर बना पीपा पुल सोमवार को चालू हो गया है। इससे गाजीपुर आने-जाने वालों को राहत मिली है, क्योंकि पहले लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। अब दूरी 25 से 30 किलोमीटर कम हो गई है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 11 Nov 2024 11:51 PM
share Share

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर के पास चंदौली और गाजीपुर जिले को जोड़ने वाला नगवां चोचकपुर के बीच गंगा नदी पर बना पीपा पुल सोमवार को आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है। जिससे गाजीपुर आने जाने वालों को बड़ी राहत मिल गई है। अब लोगों को सैदपुर पक्के पुल या फिर नाव से गंगा पार नहीं करना होगा। पुल चालू न होने से लोगों को आने जाने लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। नगवां-चोचकपुर में गंगा पर बनने वाले हर साल यह पुल 15 जून को बंद कर दिया जाता है। वहीं नंवबर में इसे चालू किया जाता है। जून से नवंबर के बीच पुल न होने से गंगा में नाव का संचालन शुरू कर दिया जाता है। जिससे दो पहिया और पैदल जाने वाले यात्री तो आवागमन कर लेते हैं लेकिन चार पहिया वाहन से यात्रा करने वालों को 30 किमी की दूरी तय करने के लिए 65 किमी से ज्यादा दूरी तय करनी पड़ जाती है। अब पीपापुल चालू हो गया है तो चंदौली से गाजीपुर आने जाने वालों के लिए लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। तटवर्ती गांव के लोगों के लिए भी गंगा नदी को पार कर रामपुर, मांझा, चोचकपुर, करंडा, मैनपुर, नंदगंज, जंगीपुर और गाजीपुर जाकर व्यवसाय और बाजार करना आसान हो गया हैं। छात्र-छात्राओं को भी आने जाने में सहूलियत होगी। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता आरके चौहान ने बताया कि पुल आवागमन के लिए निर्धारित तिथि 15 नवंबर से पांच दिन पहले तैयार हो गया है। किंतु लोगों के सुविधा को देखते हुए इसे सोमवार से ही चालू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें