ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूट का आरोपी गिरफ्तार
Chandauli News - ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से की थी चार लाख की छिनैती ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से का आरोपी गिरफ्तारग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से का आरोपी गिरफ्तारग
चंदौली, संवाददाता। सकलडीहा क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से चार लाख छीनने का आरोपी और 20 हजार का इनामी दीपक यादव उर्फ बागी गुरुवार को सकलडीहा पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम के हत्थे चढ़ गया। नोनार तुलसी आश्रम के पास गिरफ्तार कर उसके पास 92 हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 21 सितंबर को फुल्ली गांव (सकलडीहा) निवासी सुनील कुमार अपने मित्र सेवालाल के साथ यूबीआई की पौनी शाखा से चार लाख रुपये निकालकर नोनार तुलसी आश्रम स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे। नागनपुर नहर के पास बाइक से आये तीन बदमाशों ने उनका रुपयों से भरा छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दो बदमाश बाइक से और एक पैदल भाग गया था। पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। मास्टर माइंड और 20 हजार का इनामी दीपक यादव उर्फ बागी फरार था। गुरुवार सुबह 6.50 बजे मुखबिर की सूचना पर उसे नोनार तुलसी आश्रम के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से छीने गए चार लाख में 92 हजार 200 रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पूछताछ में इनामी आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने लालू यादव, आदर्श यादव, सुहेल खान और अमित यादव के साथ मिलकर छिनैती की साजिश रची थी। इसके तहत 21 सितंबर को शाम पौने चार बजे वारदात को अंजाम दिया गया। साजिश में शामिल सारे शातिर वाराणसी कैंट स्टेशन के पास एकत्रित हुए। छीने गए रुपये में 60-60 हजार रुपये लालू यादव, आदर्श यादव, सुहेल खान और अमित यादव को दिए गए। बाकी रुपये एक लाख 53 हजार रुपये लेकर वह दिल्ली चला गया। बुधवार रात वह घर आया था। गुरुवार को ट्रेन पकड़ने की फिराक में था। इस दौरान कपड़े और अन्य सामानों की खरीदारी भी की।
इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से चार लाख रुपये छीनने के इनामी आरोपी दीपक यादव उर्फ बागी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नई बाजार चौकी प्रभारी विजय राज, उपनिरीक्षक राणा प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल अरविंद भारद्वाज, राणा प्रताप सिंह, आनंद सिंह, रामानंद, विजेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, प्रेम प्रकाश यादव, अजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार, गणेश तिवारी, संदीप कुमार और मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल गौरव पटेल, धर्मेंद्र कुमार यादव, रणविजय, नीतीश कुमार और स्वाट/सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।