Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीFree Tablets Distributed to ITI Students under Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme in Chandauli

टैबलेट का जीवन में सार्थक उपयोग करें छात्र-छात्राएं

चंदौली के आईटीआई कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत उत्तीर्ण छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 2 Sep 2024 06:27 PM
share Share

चंदौली, संवाददाता । स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत जगदीशसराय स्थित आईटीआई कालेज में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय व प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। इसलिए आईटीआई के होनहार छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से दक्ष एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से निःशुल्क टैबलेट वितरित कराया जा रहा हैं। ताकि छात्र छात्राएं टैबलेट का सही सदुपयोग कर तकनीकी ज्ञान अर्जित कर सकें। इस मौके पर प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, विनीत मिश्रा, चंद्रजीत यादव, रोहित मौर्य, आयुष कुशवाहा समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें