ब्रह्मपुत्र मेल में फर्जी टीटी वसूली करते धराया
Chandauli News - पीडीडीयू नगर। निज संवाददाता ब्रह्मपुत्र मेल के जनरल कोच में यात्रियों से अवैध वसूली...
पीडीडीयू नगर। निज संवाददाता
ब्रह्मपुत्र मेल के जनरल कोच में यात्रियों से अवैध वसूली करते समय फर्जी टीटी पकड़ाया। बोगी में यात्रियों की शिकायत पर ट्रेन में सवार चलटिकट परीक्षकों ने आरोपित की धरपकड़ की। पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के मंगलवार की दोहपर तीन बजे पहुंचने पर आरोपित को आरपीएफ को सौंप दिया गया। बिहार निवासी आरोपित के खिलाफ आरपीएफ अगली कार्रवाई में जुटी है।
डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही 05955 अप ब्रह्मपुत्र मेल के जनरल कोच में बिहार के बाढ़ बख्तियारपुर निवासी नागेंद्र कुमार टीटी का वर्दी पहनकर यात्रियों से धनउगाही करने लगा। कुछ यात्रियों ने संदेह होने पर चलटिकट परीक्षक दल से शिकायत की। इस पर ट्रेन में ड्यूटीरत चलटिकट परीक्षकों ने आरोपित को पकड़ा। इसके साथ ही कंट्रोल रूम को सूचना दी। पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर मंगलवार की दोपहर तीन बजे ट्रेन पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही चलटिकट परीक्षक आरोपित को आरपीएफ के हवाले कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।