ठगी के शिकार पीड़ित ने एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
Chandauli News - पीडीडीयू नगर के मनीष यादव से बिहार में न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने 29 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने ज्वाइनिंग लेटर भी दिया, लेकिन छह माह बाद पता चला कि यह फर्जी था। मनीष ने एसपी से न्याय...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सकलडीहा कोतवाली के देवरापुर गांव निवासी मनीष यादव से ठगों ने बिहार में न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपये ठगी कर ली। ठगों ने उसे ज्वानिंग लेटर भी थमा दिया। छह माह नौकरी करने के बाद पता चला कि उसकी ज्वाइनिंग ही नहीं हुई है, बल्कि यह पूरा मामला ही फर्जी है। मनीष की शिकायत पर सकलडीहा कोतवाली में सात लोगों के खिलाफ छह महीने पहले मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के छह माह बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इस पर मनीष ने अब शनिवार को एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त मामले का उजागर आज मीडिया के सामने ठगी के शिकार मनीष कुमार ने बताया कि चार वर्ष पहले गांव के ही उमेश यादव ने बताया कि बिहार के पटना निवासी प्रशांत कुमार वर्मा कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है। उसके कहने पर प्रशांत कुमार वर्मा से मुलाकात की। प्रशांत ने कहा कि 12 लाख रुपये दो तुम्हारी नौकरी व्ययवहार न्यायालय मुजफ्फरपुर में लगवा दूंगा।उसके कहने पर पहले 12 लाख और उसके बाद बारी बारी से 15 बार में कुल 29 लाख रुपये भेजा।मेरे साथ ही जिले के तीन और लोगों ने उसे नौकरी के नाम पर पैसे दिए थे।बाद में चारो को ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। हम लोग मुजफ्फरपुर में नौकरी करने पहुंच गए। चारों लोगों में किसी ने तीन तो किसी ने छह माह और किसी ने नौ माह नौकरी की लेकिन तनख्वाह नहीं मिला। बाद में पता चला कि हम लोगों को फर्जी ज्वानिंग लेटर दिया गया था। मेरी जिला पुलिस प्रशासन से मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे,नहीं तो कई अन्य बेरोजगार युवाओं को उक्त ठग अपना शिकार बना लेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।