उपचार के दौरान पूर्व प्रधान की मौत
Chandauli News - नियामताबाद। हिन्दुस्तान संवाद अलीनगर क्षेत्र के भरछा गांव के निवर्तमान प्रधान 32 वर्षीय राजेश...
नियामताबाद। हिन्दुस्तान संवाद
अलीनगर क्षेत्र के भरछा गांव के निवर्तमान प्रधान 32 वर्षीय राजेश पासवान की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में रविवार की सुबह मौत हो गई। वही पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये थे। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजेश पासवान 28 मार्च की देर शाम बाइक पर सवार होकर नयामताबाद की ओर जा रहे थे। बौरी गांव के समीप वह पहुंचे कि किसी वाहन ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में परिजन बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराएं। जहां इलाज के दौरान रविवार की अलसुबह उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को घर पर शव पहुंचते ही मृतक के पिता शिवपूजन पासवान, पत्नी रेखा देवी, पुत्र अनमोल आदि दहाड़े मारकर रोने लगे। जिनके करुण क्रंदन से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। परिजनों के करुण क्रंदन से सबकी आंखें नम हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।