कोहरे से दो ट्रेनें निरस्त, कई रही विलंबित
Chandauli News - पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर
पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर जारी रहने से ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे यात्रियों की परेशानी जारी है। इस क्रम में शनिवार को अप अर्चना एक्सप्रेस और डाउन की जलियांवाला एक्सप्रेस निरस्त रही।
कोहरे के कारण डाउन की सियालदह राजधानी 4 घंटा, सियालदह दुरंतो 7 घंटा, सिकंदराबाद मुजफ्फरपुर स्पेशल 27 घंटा, अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस 3 घंटा, मगध एक्सप्रेस 6 घंटा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6 घंटा, ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटा, कुम्भ मेला एक्सप्रेस 3, दून एक्सप्रेस 2 घंटा, कोटा पटना 5 घंटा, आनंद बिहार पटना स्पेशल 6 घंटा विलंबित रहीं श। इसके अलावा अप की विभूति एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, बरकाकाना वाराणसी मेमू 3 घंटा विलंब से रवाना हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।