Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsFear Grips Village as Wolves Sighted Near Alinagar

भेड़िए को देखकर किशोरी गश खाकर गिरी

Chandauli News - नियामताबाद के लौंदा गांव में भेड़ियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है। गुरुवार रात तीन भेड़ियों के देखे जाने का दावा किया गया। वन विभाग ने सुरक्षा उपाय बताए और ग्रामीणों को जागरूक किया। प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 14 Sep 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद । अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव में भेड़िए की मौजूदगी की आशंका से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। गुरुवार की रात करीब दो बजे तीन भेड़ियों की मौजूदगी होने का दावा ग्रामीणों ने किया है। हालांकि वन विभाग की टीम शुक्रवार की दोपहर लौंदा गांव में पहुंची। जहां उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं भेड़िया और सियार होने में उलझ गए। साथ ही भेड़िये से सुरक्षा के उपाय भी बताए। हालांकि ग्रामीणों की पूरी रात जागने में ही बीत रही है। जहां गुरुवार की देर रात प्रकाश कुमार ने अपने घर के बाहर तीन भेड़ियों के होने की बात कही है। ग्रामीण प्रकाश कुमार के अनुसार रात करीब दो बजे वह दरवाजे के बाहर सो रहा था। लघुशंका के लिए जब वह उठा तो उसकी बकरी खूंटे से रस्सी तुड़ाकर भाग रही थी। उसने तत्काल अपनी पत्नी मनबासा देवी को इसकी जानकारी दी। इस दौरान उसकी पत्नी और 17 वर्षीया बेटी प्रिया पहुंच गई। रात में उक्त जानवर को देखते ही प्रिया गश खाकर गिरकर घायल हो गई। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के पहुंचने से पूर्व ही जानवर सिवान की ओर भाग गए। इस बाबत वन दरोगा प्रदीप कुमार ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम तैनात कर दिया गया है। विभाग पूरी निगरानी कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें