Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsFatal Accident Auto Collides with Parked Truck in Chandouli One Dead Eight Injured

अनियंत्रित आटो खड़े ट्रक में भिड़ी, एक की मौत, आठ घायल

Chandauli News - चंदौली के नवीन मंडी के पास एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 22 Feb 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित आटो खड़े ट्रक में भिड़ी, एक की मौत, आठ घायल

चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में भिड़ गई। इससे घटना स्थल पर ही एक की मौत हो गई। वहीं आठ लोग गभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के जुटे ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने पांच की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंदौली से सवारी लेकर ऑटो चालक सैयदराजा की तरह जा रहा था। इस बीच नवीन मंडी के समीप अचानक ऑटो अनियंत्रित हो गई। इसके चलते आटो खड़े ट्रक में भिड़ गई। इससे ऑटो में सवार दुर्गावती निवासी अशोक राम 35 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कैमूर निवासी विजय कुमार, दुर्गावती निवासी बेचन और शंभु, सैयदराजा निवासी विशाल, चांद निवासी संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दुर्गावती खानपुर निवासी शक्तिमान, कोनिया निवासी राजाराम, चांद निवासी ज्ञानेश्वर को हल्की चोटें आई। घटना के तत्काल बाद ही आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंचे मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने पांच की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत नवीन मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने बताया कि सवारियों से भरी ऑटो खड़े वाहन से टकरा गई। इसमें नौ लोग घायल हो गए हैं। वहीं एक की मौत हो गई। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें