समितियों पर डीएपी नहीं मिलने से किसान परेशान
बाजार में महंगे दाम पर डीएपी खरीदने को विवश समितियों पर डीएपी नहीं मिलने से किसान परेशानसमितियों पर डीएपी नहीं मिलने से किसान परेशानसमितियों पर डीएपी
नौगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सहकारी समितियों पर किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। इससे किसानों को रबी सीजन वाली फसलों गेहूं, जौ, चना, मसूर, तीसी और सरसों आदि की बुआई करने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। किसान बाजार में महंगे दाम पर डीएपी खाद खरीदने को विवश हैं। इससे उनको आर्थिक चपत लग रही है।
किसानों का आरोप है कि साधन सहकारी समिति पर डीएपी खाद का निर्धारित मूल्य से खुले बाजार में 150 से 200 रुपये तक अधिक लेकर दुकानदार खाद बेच रहे हैं। बाजार में दुकानों पर बिकने वाली खाद की गुणवत्ता पर भी संदेह बना रहता है। लेकिन विवश होकर खेतों में उपयोग करने के लिए डीएपी खरीदनी पड़ रही है। किसान ओमप्रकाश, सुनील, राधेश्याम, मुन्नू, गोपीनाथ, रामलखन, सुरेन्द्र, मोहनलाल, शिवकुमार, अनिल कुमार, प्रभुनाथ आदि ने बताया कि क्षेत्र के प्रमुख बाजार नौगढ़, तिवारीपुर, बरवाडीह व मझगाई, मझगावां, हरियाबांध आदि जगहों पर स्थित खाद की दुकानों की विभागीय जांच पड़ताल कभी भी नहीं की जाती है। इससे दुकानदार मनमानी कर काफी ऊंचे दामों पर खाद बेच रहे हैं। इस संबंध में नौगढ़ साधन सहकारी समिति के सचिव रामअवध ने बताया कि बीते सप्ताह समिति पर आया एक ट्रक डीएपी खाद का वितरण किसानों को किया गया है। दुबारा डिमांड की गई है। जल्द ही एक ट्रक खाद आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।