किसान महापंचायत में खेती किसानी की समस्याओं को गिनाया
चकिया में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन और चंद्रप्रभा कृषक कल्याण के बैनर तले किसान महापंचायत आयोजित हुई। इस महापंचायत में किसानों ने सिंचाई और कृषि समस्याओं पर चर्चा की। सांसद छोटेलाल खरवार ने...
चकिया, हिन्दुस्तान संवाद । भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) व चंद्रप्रभा कृषक कल्याण के बैनर तले शनिवार को चंद्रप्रभा बांध पर किसान महापंचायत व पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। महापंचायत में दर्जनों गांव के किसानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और क्षेत्र की कृषि व सिंचाई से संबधित समस्याओं को प्रमुखता से रखा। महापंचायत को संबोधित करते हुए यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि चकिया तहसील मुख्यालय पर चंद्रप्रभा प्रखंड और बंधी डिवीजन का आवासीय परिसर और कार्यालय मौजूद है। बावजूद इसके कोई भी अधिकारी न तो ऑफिस में रहता है और न आवासों में। कहा अधिकारी अपने कार्यालय पर जिस दिन से नियमित रहना आरंभ कर देंगे उसी दिन से नहरों, माइनरों और बंधे बधियों का संचालन बेहतर हो जाएगा। सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि चकिया और नौगढ़ के किसानों की ज्वलंत समस्याओं को सदन में उठाउंगा। साथ ही किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने अपने निधि से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा कि किसान इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। महापंचायत में मौजूद किसानों ने एक स्वर में बंजरिया रेगुलेटर का पानी चंद्रप्रभा बांध में ले आने और कुड़ा रजवाहा नहर की सफाई कराने के लिए सांसद से सहयोग करने की बात कही।
किसान महापंचायत में सिंचाई विभाग के किसी अधिकारी कर्मचारी के उपस्थित न रहने और लाखो रुपए खर्च के बाद भी चंद्रप्रभा बांध का रिसाव बंद नही होने पर किसानो ने आक्रोश व्यक्त किया। किसान महापंचायत को पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार, विजय शंकर त्रिपाठी , अश्ननी सोनकर ,नवल किशोर सिंह, सुधाकर कुशवाहा, देशराज सिंह,भानुप्रताप सिंह, शेषनाथ पांडेय, वरुण दूबे,विजयानंद द्विवेदी, अजय राय ने संबोधित किया। अध्यक्षता शिवदास सिह व संचालन तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।