किसानों की खुशहाली ही देश की सच्ची आजादी
सकलडीहा विकास खंड मुख्यालय पर बुधवार को किसान गोष्ठी में कृषि सूचना यंत्र व सुदृढकरण के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया...
सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड मुख्यालय पर बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि सूचना यंत्र व सुदृढकरण के बारे में किसानों को जागरूक किया गया। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सहित सरकार की विभिन्न योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर किसान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। मुख्य अतिथि बीडीओ केके सिंह ने कहा कि किसानों की खुशहाली ही देश की सच्ची आजादी है। किसान देश के संपन्न और सुदृढ है तो देश विश्व गुरू का सपना पूरा करेगा। इसके पूर्व किसानों को अच्छी पैदावार, कृषि यंत्रों पर मिलने वाली छूट और पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित लोगों को जागरूक किया गया। सरकार द्वारा मिलने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर एसडीईओ स्नेहा प्रभा, एसटीए ललिता कुमारी, श्यामसुंदर वर्मा, चंदन कुमार सिंह, रामविजय यादव, विनय मिश्रा, प्रदीप सिंह, नीरजा सिंह, मनोज यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।