Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsFarmer Registration Mandatory for PM Kisan Samman Nidhi Benefits in Chandauli

धान के कटोरे में अभी 1.46 लाख किसानों ने नहीं करायी फार्मर रजिस्ट्री

Chandauli News - प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करान

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 11 April 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
धान के कटोरे में अभी 1.46 लाख किसानों ने नहीं करायी फार्मर रजिस्ट्री

चंदौली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। धान का कटोरा कहे जाने वाले इस जिले में योजना का लाभ उठाने के लिए अभी तक करीब एक लाख 11 हजार किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री करायी है। वहीं एक लाख 46 हजार किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराने में अभी रूचि नहीं दिखाई है। हालांकि फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को 30 अप्रैल तक का मौका है। यदि किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराए तो पीएम सम्मान निधि का लाभ लेने में संकट हो जाएगा। साथ ही अन्य योजनाओं के लाभ से भी वंचित होना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। यह धनराशि किसानों के खाते में चार महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है। अब केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। जिले में कुल 257128 किसानों के सापेक्ष अब तक एक लाख 11 हजार 118 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री करायी है। इससे करीब एक लाख 46 हजार 10 किसानों पर पीएम सम्मान निधि योजना से वंचित होने का संकट खड़ा है। हालांकि सरकार ने फार्मर रजस्ट्री के लिए 30 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित कर दिया है। इससे किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने का अभी अवसर है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। ताकि किसानों को पीएम सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके।

कैंप लगाकर किसानों का हुई फॉर्मर रजिस्ट्री

चहनियां। चहनिया कस्बा क्षेत्र के ग्राम सभा खंडवारी में पंचायत भवन पर कृषि तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति की ओर से किसानों का मोबाइल ओटीपी और आधार फेस ऐप के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री कराया गया। आधार कार्ड, खतौनी का वेरिफिकेशन कराया गया। इस बीच तकनीकी सहायक ने किसानों के हित में बताया कि जिन लाभार्थी किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री अब तक नहीं हुआ है, वे किसान इसे पूरा करा लें। फार्मर रजिस्ट्री नहीं होने पर इन किसानों को पीएम किसान निधि की अगली कस्ति की रोक दी जाएगी। साथ ही साथ किसानों का ईकेवाईसी भी कराया गया। इस मौके पर लेखपाल सुभाष बिंद, पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता, शेरू, दीपू चौहान, विजय यादव, आजाद प्रसाद, संजय मौर्य, राधिका देवी, चिंता देवी, नगीना देवी आदि किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें