तेज रफ्तार पिकअप ने ली किसान की जान
Chandauli News - चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद बलुआ थाना के सोनहुला ग्राम के पास शुक्रवार की पशुओं से
चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद बलुआ थाना के सोनहुला ग्राम के पास शुक्रवार की पशुओं से भरी पिकअप की चपेट में आने से 60 वर्षीय किसान मदन सिंह की मौत हो गई। मदन प्रतिदिन की तरह सुबह बलुआघाट गंगा स्नान करने जा रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने पिछाकर वाहन को कब्जे में ले लिया। लेकिन मौका पाकर वाहन चालक और तस्कर कोहरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात चालक और तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।
सूरतापुर के रहने वाले मदन सिंह सायकिल से प्रतिदिन गंगा स्नान करने बलुआ घाट जाते है। शुक्रवार की सुबह भी स्नान करने के लिए निकले थे। सोनहुला गांव के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा वाराणसी के चौबेपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने सामने से धक्का मार दिया। इससे मदन सिंह सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गये। सुबह टहल रहे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजन जिला अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद पिकअप लेकर भाग रहे चालक ने आगे बिजली के खंभा में टक्कर मारते हुए आगे टाइल्स की दुकान से टकरा गई। जिससे पिकअप फंस गयी। वहीं सुनसान और कोहरे का लाभ उठाकर चालक व पशु तस्कर फरार हो गये। बलुआ इंस्पेक्टर और पीआरवी के जवानों ने सोनहुला से कुछ दूरी पर पिकअप को पकड़ लिया और 6 गोवंश को मुक्त कराते हुए गाड़ी को कब्जे में ले लिया। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि अज्ञात चालक और पशु तसकर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं मदन के मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। इनकी पत्नी मीना की मौत 2010 में हो गयी थी। चार भाइयों में मदन सबसे बड़े थे। पुत्र प्रशांत, पुत्री बबली, डबली, भाई अशोक, मनोज, अजय और अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।