शिक्षक देश और समाज का सदैव करता है मार्गदर्शन
Chandauli News - सकलडीहा इंटर कॉलेज में निवर्तमान प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय के अवकाश प्राप्त होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता जगदीश प्रसाद शर्मा और प्रबंधक पंकज...

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद सकलडीहा इंटर कॉलेज में मंगलवार को निवर्तमान प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय के अवकाश प्राप्त होने के अवसर पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता जगदीश प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष पूर्व प्रवक्ता विद्याधर पाण्डेय एवं मुख्य अतिथि प्रबंधक पंकज कुमार पाण्डेय ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने पंकज पांडेय ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बाद भी देश और समाज का सदैव मार्ग दर्शन करता है। संचालन प्रमोद कुमार पाण्डेय एवं सत्यमूर्ति ओझा ने किया। इस मौके पर पर त्रिभुवन नारायण सिंह, देवचन्द राम, दिलीप सिंह, विनोद कुमार, फैज अहमद, संजय सिंह, चंद्रधर दीक्षित, हिमांशु पाण्डेय उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।