बार और बेंच का आपसी सामंजस्य जरूरी: जिला जज
बार और बेंच का आपसी सामंजस्य जरूरी: जिला जज बार और बेंच का आपसी सामंजस्य जरूरी: जिला जज बार और बेंच का आपसी सामंजस्य जरूरी: जिला जज बार और बेंच का आपस
चकिया, हिन्दुस्तान संवाद बार एसोसिएशन सभागार में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन अध्यक्ष नारायण दास यादव एडवोकेट की देखरेख में किया गया। जिसमें जनपद के जिला जज रहे सुनील कुमार चतुर्थ का स्थानांतरण मऊ में होने पर भावभीनी विदाई दी गई।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि बिना बार के सामंजस्य से कोई भी न्यायालय संचालित नहीं हो सकता। किसी भी तरह की गलतियों को सुधारने के लिए बार और बेंच को आपसी सौहार्द बनाते हुए सहयोग की भावना का परिचय देना होगा। उन्होंने कहा एक अधिवक्ता समाज का सबसे प्रगतिशील व्यक्ति होता है। उन्होंने अधिवक्ताओं को हमेशा किताब पढ़ने, कानून की जानकारी अर्जित करने की सलाह दी। चकिया बार एसोसिएशन के तरफ से अधिवक्ताओं ने जिला जज को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इस दौरान सीओ राजीव सिसोदिया, थाना प्रभारी अतुल प्रजापति, अधिवक्ता भैया लाल सिंह, शिवपूजन सिंह, राम कृत एडवोकेट,अजीत सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।