जय भीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा
Chandauli News - फोटो 13: पीडीडीयू नगर से सटे पटपरा में ट्राफी के साथ क्रिकेट खिलाड़ी। जय भीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा जय भीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा जय भीम ने ट्राफ

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। क्षेत्र के पटपरा गांव में रविवार को पटपरा क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला उसरा वॉरियर और जय भीम क्रिकेटिंग क्लब के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर उसरा वॉरियर को हराकर जयभीम ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मुख्यअतिथि संजीव चौबे ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उसरा वॉरियर ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन का विशाल लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयभीम की टीम ने अंतिम गेंद पर 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया और ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
आलराउंड प्रदर्शन के लिए आतिश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं प्रतियोगिता में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए विक्की को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया। इसके पहले मुख्य अतिथि संजीव चौबे ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त कर और फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। आयोजक जामुन चौहान, कुनाल द्विवेदी और राजीव गुप्ता ने अतिथि का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल से तनाव कम होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।