Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीEmployee housing of district hospital became hot spot

जिला अस्पताल का कर्मचारी आवास बना हॉट स्पॉट

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीएचयू से बुधवार की देर शाम रिपोर्ट में जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन व उसका पुत्र कोरोना पाजिटिव मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 2 July 2020 10:50 PM
share Share

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीएचयू से बुधवार की देर शाम रिपोर्ट में जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन व उसका पुत्र कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा है। संक्रमितों के संपर्क में आई नेहरू नगर की एक महिला भी संक्रमित मिली है। जिला प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल के कर्मचारी आवास परिसर को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। प्रभारी एवं जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, नपं ईओ राजेंद्र प्रसाद और लिपिक इकबाल अहमद ने गुरुवार को अन्य कर्मचारियों के साथ पहुंचकर जिला अस्पताल के कर्मचारी आवास को बांस बल्ली लगवाकर सील कराया। वहीं वार्ड नंबर 4 नेहरू नगर की बस्ती को भी बांस-बल्ली लगाकर बैरेकेडिंग कराई गई। दोनों हॉट स्पॉट पर सेनेटाइज कराया गया। जरुरत के सामानों की होम डिलेवरी की व्यवस्था की गई। लोगों से घरों में ही रहने की हिदायत दी गई। नौबतपुर गांव हॉट स्पॉट घोषित सैयदराजा। यूपी-बिहार सीमा पर नौबतपुर गांव के दक्षिण भाग को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में कार्यरत लैब टेक्निशियन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आने के बाद गांव में गुरुवार को बैरेकेडिंग लगा दिया गया। गांव में सफाईकर्मियों को लगाकर सफाई व सेनेटाइजर का छिड़काव शुरू करा दिया गया है। ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय लेखपाल व ब्लॉक कर्मी लगातार ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। पड़रिया गांव की सीमा हुई सील शहाबगंज। क्षेत्र के पड़रिया गांव में 22 वर्षीय युवक के कोरोन पॉजिटिव मिलने के बाद सक्रियता बढ़ गई है। एक सप्ताह पहले लौटे प्रवासी की बुधवार की देर शाम कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में घर-घर ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग करने में जुटी है। थाना प्रभारी अवनीश राय ने लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही हॉट स्पॉट एरिया से बाहर नहीं निकलने की भी हिदायत दी। गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें