नौगढ़ सामुयिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टरों की लापरवाही से परेशानी
Chandauli News - अस्पताल में चिकित्सकों के उपस्थिति न रहने से निजी अस्पताल में जाते है मरीज नौगढ़ सामुयिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टरों की लापरवाही से परेशानी नौगढ़ सा

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात इमरजेंसी ड्यूटी से डॉक्टर और फार्मासिस्ट के गायब रहने से दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से बीमार मरीजों का उपचार न होने से क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि परिजनों को मजबूरन प्राइवेट झोलाछाप डॉक्टरों से प्राथमिक उपचार कराने को विवश होना पड़ रहा है। अन्यथा मरीज को चकिया, पीडीडीयू नगर, वाराणसी या सोनभद्र के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह पटेल सप्ताह में मात्र दो या तीन दिन ही कुछ घंटे तक के लिए अस्पताल में रहते है।
इसके कारण अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी ड्यूटी से नदारद रहते है। अस्पताल में करीब आधा दर्जन डॉक्टरों की तैनाती होने के बावजूद भी प्रति कार्य दिवस मात्र एक चिकित्सक ही ओपीडी और इमरजेंसी ड्यूटी में रहते है। भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि का कहना है कि अस्पताल में ओपीडी के दौरान सुबह 10 बजे के बाद मात्र एक डॉक्टर मौजूद रहकर मरीजों का उपचार करते है। जबकि इमरजेंसी में ड्यूटी होने से रात में गायब रहते हैं। आरोप है कि एमएस डा.अवधेश कुमार सिंह पटेल सीएचसी में बने आवास में कभी भी रात्रि प्रवास नहीं करते है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहां के चिकित्साधिकारी डा.एजाजुद्दीन अंसारी सीएचसी नौगढ़ में ड्यूटी करते हैं। इससे पीएचसी अमदहां आयुर्वेद के फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सीएमओ की सैद्धांतिक सहमति पर चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश कुमार सिंह पटेल का रात्रि प्रवास कभी भी अस्पताल परिसर में बने सरकारी आवास में नहीं होता हैं। अधिकांश समय वे मिर्जापुर जिले में स्थित अपने निजी अस्पताल का संचालन करने में बिता रहे हैं। सप्ताह में दो या तीन दिन ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर कागजी खानापूर्ति कर लेते हैं। नौगढ़ सीएचसी में तैनात डॉक्टरों की मनमानी से मरीजों को को इसका उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।