Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीEast Central Railway GM Inspects PDDU Junction for Operational Improvements

जीट्रेनों का परिचालन और यात्री सुविधा का जीएम ने जाना हाल

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने किया निरीक्षण पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने किया निरीक्षण पूर्व मध्य र

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 18 Oct 2024 01:04 AM
share Share

पीडीडीयू नगर, संवाददाता

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को पीडीडीयू जंक्शन यार्ड का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान ट्रेनों के परिचालन, वैगन मरम्मत आदि की जानकारी ली। वही मंडल कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में विकास कार्यो की जानकारी ली। वही विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

ईसीआर के जीएम छत्रसाल सिंह बुधवार की सुबह पिलग्रिम साइड से निरीक्षण यान में सवार होकर यार्ड का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान पटना रेलखंड पर सकलडीहा तक और गया रेलखंड के गंजख्वाजा स्टेशन तक निरीक्षण किये। इसी क्रम में जिवनाथपुर और व्यासनगर स्टेशन तक जायजा लिये। वही डाउन रिसिविंग यार्ड में वैगन केयर सेंटर पहुंचकर वैगन मरम्मत कार्य की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद प्लेटफार्म संख्या चार पर पहंुचे। इसके बाद मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों से मंडल के विकास कार्यो की जानकारी ली। कहा ट्रेनों के बेहतर परिचालन, संरक्षा और सुरक्षा का ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके अलावा यात्री सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक के बाद देर रात तक चलने वाले रेलवे स्कूल में स्काउट गाइड की ओर से आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये। इस दौरान डीआरएम राजेश गुप्ता, एडीआरएम दीलिप कुमार, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, सीनियर डीओएम मोहम्मद इकबाल, गति शक्ति अधिकारी एचसी यादव, आरपीएफ कमान्डेंट जेथिन बी राज आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें