ईसीआरकेयू ने टीआरएस शेड में सभा कर निकाला जुलूस
Chandauli News - ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने 04, 05 और 06 दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए टीआरएस शेड और प्लांट डिपो गेट पर सभा आयोजित की। सभा में केंद्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद ने यूनियन की...
पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे में यूनियन की मान्यता को लेकर 04,05 एवं 6 दिसंबर को होने वाले चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) ने सोमवार को टीआरएस शेड और प्लांटडिपो कारखाना गेट पर सभा किया। इसके बाद शाखा नंबर दो और प्लांटडिपो शाखा के सदस्यों ने रेलवे कालोनियों में जुलूस निकाला। इसकी अध्यक्षता शोभनाथ सिंह एवं संचालन आईबी मिश्रा ने किया। केंद्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा बिना किसी राजनीतिक संरक्षण के 100वर्ष पूरे करने वाली एकमात्र यूनियन एआईआरएफ है। इसकी उपलब्धियों और संघर्ष के इतिहास को बताया। कहा कि हमारे संघर्ष का सफल परिणाम है कि ट्रैकमैन साथियों के कैरियर पदोन्नति (इंटक,सीधी भर्ती,एलडीसीई, जीडीसीई) आदि के अध्ययन के लिए रेलवे बोर्ड में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के रिपोर्ट के बाद निश्चित रूप से इनके पदोन्नति के सारे रास्ते खुलने का काम होगा। केंद्रीय सहायक महामंत्री बीबी पासवान ने कहा आपकी अपनी यूनियन ईसीआरकेयू सिंगल यूनियन की ओर अग्रसर है। आपका वोट अमूल्य है, इसे व्यर्थ न जाने दे। आगे इन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी के लिए लागू होने जा रहे यूपीएस के सभी कर्मियों को दूर कराया जाएगा। सभा और जुलूस में कामरेड श्रीराम यादव, कामरेड डीपी यादव,भैयालाल, केके सिंह,मनोहर कुमार, विपुल सिंह, सोभनाथ सिंह, जेके सिंह, मुन्ना सिंह, रमेश सिंह, मोहन राम, विजय बहादुर प्रसाद सिंह, महेश कुमार, कृष्णा शाह, आरके सिंह, अरविन्द कुमार, करमजीत प्रसाद,सोएब अहमद आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।