ईसीआरईयू रेलकर्मियों की समस्या को लेकर करेगा संघर्ष: मनोज
Chandauli News - ईसीआरईयू रेलकर्मियों की समस्या को लेकर करेगा संघर्ष: मनोज ईसीआरईयू रेलकर्मियों की समस्या को लेकर करेगा संघर्ष: मनोज ईसीआरईयू रेलकर्मियों की समस्या को
पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे में मान्यता के लिए हुए चुनाव में ईसीआर में विजयी यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मंडल रेल प्रंबधक से मिला। वही यूनियन के मान्यता के मंथन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया।
इस दौरान ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा डीआरएम ने कर्मचारियों के हित में यूनियन का सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इसी क्रम में आगे की योजना के बारे में मनोज पांडेय ने बताया कि अब हमें रेलकर्मियों के हित की लड़ाई करने के लिए अधिकार मिला है। कहा कि अन्य जोन में जीते यूनियन से गठजोड़ कर फेडरेशन का गठन किया जाएगा। ईसीआरईयू के केंद्रीय अध्यक्ष और आईआरईएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने कहा कि यह जीत ओपन ऑल और ओपीएस की जीत है। अब ट्रैक मेंटेनर सहित सभी कार्यरत रेलवे कर्मचारियों के हक की लड़ाई को मजबूती मिलेगी। इस दौरान रामकरण मीणा, उपेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार वर्मा, डीके मिश्रा, एसके शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।