गांवों में अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करेंगे सफाई कर्मी
Chandauli News - सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद ।गांवों में अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करेंगे सफाई कर्मीगांवों में अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करेंगे सफाई कर्मीगांवों में

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद । सकलडीहा विकास खंड के गांवों में अब गांव गांव कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा। गुरूवार से इसकी शुरूआत भी की गई। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खंड प्रेरक की निगरानी में सफाई कर्मी हर घर से कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया है। पंचायत विभाग की इस पहल से ग्रामीणों को काफी सहुलियत होगी। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने बीते अप्रैल माह में मुख्य विकास अधिकारी राल पल्ली जगत सांई और डीपीआरओ नीरज सिन्हा सहित सभी विकास खंड के बीडीओ और एडीओ पंचायत के साथ बैठक करके डोर टू डोर कूड़ा करकट कलेक्शन अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था।
इस क्रम में सकलडीहा विकास खंड की ओर से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य सफाई कर्मियों की ओर से शुरू किया गया है। पहले दिन दुर्गापुर, सरेहुआ, बलारपुर, जलालपुर, चंदौली खुर्द, धरहरा, उकनीबीरम राय सहित दर्जनों गांवों में खंड प्रेरक मिथिलेश गुप्ता, सतीश, प्रवीण, रामप्यारे, उमेश, लल्लन राय आदि के देखरेख में शुरू कराया गया। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि सभी गांवों में जिलाधिकारी और सीडीओ के निर्देश पर डोर टू डोर कूड़ा करकट कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया है। सुबह सात से दस बजे तक कूड़ा कलेक्शन करके आरसीसी सेंटर पर रखा जायेगा। जिस गांव में कूड़ा निस्तारण केन्द्र नही होने पर बगल के गांव में निस्तारण किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।