Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDM Reviews Road Construction Progress in Chandouli District Meeting

सड़क चौड़ीकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई

Chandauli News - चंदौली में कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में चंदौली से सैदपुर 4 लेन और अन्य सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रभावित किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 18 Jan 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on

चंदौली, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान चन्दौली से सैदपुर 4 लेन तथा हिंगुतर, नादी,रामगढ़,गुरेरा 2 लेन सड़क निर्माण के संबंध में प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान उक्त सड़क चौड़ीकरण में काश्तकारों की प्रभावित भूमि अथवा मकानों का चिन्हांकन कर नोटिस जारी करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। चेताया कि लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ शख्स कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी को निर्देश दिया कि बिना नोटिस दिए किसी के मकान का नुकसान नहीं होना चाहिए। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रभावित लोगों को अंश निर्धारण कर उचित मूल्य दिया जाए। उक्त सड़क के चौड़ीकरण कार्य में जो भी गाटा एवं खातेदार प्रभावित हैं सभी लोगों का अंश निर्धारण का कार्य शीघ्र कर मूल्यांकन दर निर्धारित करते हुए प्रभावित काश्तकारों के भुगतान की कार्रवाई की जाए। यदि किसी का स्ट्रक्चर, मकान, दुकान बना है तो उसका भी उचित मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन वह जमीन निजी काश्तकार या निजी व्यक्ति की होनी चाहिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों और लेखपाल को यथाशीघ्र भुगतान करने का निर्देश भी दिया। चेताया कि लेट-लतीफ एवं सुस्ती बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सकलडीहा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, नायब तहसीलदार सहित अन्य भूमि अधिग्रहण से संबंधित काश्तकार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें