Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDM Priyanka Niranjan Implements No Helmet No Petrol Rule in Mirzapur

जिले में नो हेल्मेट, नो पेट्रोल व्यवस्था लागू हुई

Chandauli News - मिर्जापुर में डीएम प्रियंका निरंजन ने नो हेल्मेट, नो पेट्रोल व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है। पेट्रोल पंप मालिकों को बिना हेल्मेट के वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के लिए कहा गया है। इस कदम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 16 Jan 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता । डीएम प्रियंका निरंजन ने जिले में नो हेल्मेट, नो पेट्रोल व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होने पेट्रोल पम्प मालिकों को जारी निर्देश में कहा है कि इस व्यवस्था को कड़ाई से लागू किया जाए। साथ ही अपने सीसी कैमरे को भी खुला रखे। जिससे बगैर हेल्मेट के आने वाले दो पहिया वाहनों की पहचान कर कार्रवाई कराई जा सके। प्रदेश सरकार ने दुर्घटना में दो पहिया वाहन चालकों की होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए पेट्रोल पम्पों को निर्देश दिया है कि बगैर हेल्मेट के पेट्रोल लेने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। इससे दो पहिया वाहन चालकों को मजबूरन हेल्मेट लगाना पड़ेगा और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु को आसानी से कम किया जा सकेगा। शासन के निर्देश पर बुधवार को डीएम प्रियंका निरंजन ने भी जिले के पेट्रोल पम्प मालिकों को जारी आदेश में इसका कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। कहा है कि इसमें लापरवाही बरतने वाले पम्प मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें