शिविर कैप में 17 लोगों ने किया आवेदन
शहाबगंज में मंगलवार को जिला विकलांग विभाग द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 72 ग्राम पंचायतों से मात्र 17 लोगों ने ही आवेदन किया। जानकारी के अभाव के कारण कई दिव्यांग लोग आवेदन नहीं कर...
शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड परिसर में मंगलवार को जिला विकलांग विभाग की ओर से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 72 ग्राम पंचायतों से मात्र 17 लोगों ने ही आवेदन किया। जानकारी के अभाव के चलते के कारण विकास खंड के दिव्यांग लोगों ने आवेदन करने से वंचित रह गये। जिला विकलांग विभाग के कर्मचारियों की देखरेख में ब्लाक परिसर में दिव्यांग उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य किया गया। प्रचार प्रसार के अभाव में गांव के दिव्यांग लोगों जानकारी नहीं मिल पायी तथा जानकारी न मिलने से आवेदन करने से दिव्यांग वंचित रह गये । इस दौरान जिला विकलांग विभाग के गोविंद कुमार ने बताया कि शासन की मंशा है कि जो भी दिव्यांग व्यक्ति किसी भी समस्या से ग्रसित है उनको जरूरत के अनुसार उपकरण उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस दौरान राकेश कुमार सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान खण्ड़ विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया आवेदन कम आये है पुनः विकास खण्ड परिसर में कैंप लगाने के लिये उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।