Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDistrict Magistrate Reviews Online Error Correction Portal Amidst Delays by Lekhpals

लापरवाही पर आठ लेखपालों को नोटिस देकर मांगा जवाब

Chandauli News - ऑनलाइन अंश त्रुटि सुधार पोर्टल की समीक्षा में 15 दिनों तक आवेदन लंबित रखने पर हुई कार्रवाई लापरवाही पर आठ लेखपालों को नोटिस देकर मांगा जवाबलापरवाही पर

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 23 Feb 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
लापरवाही पर आठ लेखपालों को नोटिस देकर मांगा जवाब

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे की ओर से ऑनलाइन अंश त्रुटि सुधार पोर्टल की समीक्षा प्रतिदिन की जा रही है। इसके बाद भी एप के माध्यम से लेखपालों की ओर से आवेदन पत्रों को लंबित रखा जा रहा है। शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने अंश निर्धारण त्रुटि सुधार की समीक्षा में पाया कि आठ आवेदन पोर्टल पर 15 दिनों से लंबित पड़ा हुआ है। ऐसे ही लापरवाही करने वाले आठ लेखपालों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर जवाब मांगा है। उनके इस कार्रवाई से लेखपालों में खलबली मचा हुआ है।

अंश निर्धारण में बडे पैमाने पर त्रुटि हुई है। जिसके कारण किसान से लेकर अधिवक्ता परेशान है। किसान इसके चलते फार्मर रजिस्ट्री भी नहीं करा पा रहे हैं। जिससे उनके सामने किसान सम्मान निधि मिलने का संकट खड़ा हो गया है। बीते दिनों सम्पूर्ण समाधान दिवस पर किसानों और अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से हुई त्रुटि की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिसको लेकर एसडीएम ने संयुक्त रूप से राजस्व कर्मी अधिवक्ताओ की बैठक बुलायी था। जिसमें एसडीएम ने 15दिनों के अंदर लेखपाल को रिपोर्ट लगाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी सलेमपुर, सरायपकवान, महेसुआ, फरसंड मोहनपुर, अमावल, सकरारी, बद्रीसाड़ा, फगुईया के लेखपाल की ओर से एक एक आवेदन 15 दिन से अधिक समय से लम्बित रखने पर एसडीएम ने सभी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया गया है। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अंश त्रुटि सुधार में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निर्धारित समय से लम्बित रखने पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें