निर्माणाधीन विकास कार्यों की धीमी गति पर डीएम की सख्त नसीहत
Chandauli News - तय मानक के साथ निर्धारित अवधि में निर्माणाधीन कार्यों को पूरा कराएं कार्यदायी संस्थातय मानक के साथ निर्धारित अवधि में निर्माणाधीन कार्यों को पूरा कराए

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें ईपीसी मोड के तहत जिले में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण और पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में निर्माणाधीन भवनों की प्रगति एवं कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट किया। साथ ही गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य करते हुए समय से निर्माण पूरा किए जाने की सख्त हिदायत दी है। चेताया कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एनएचआई को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के बाहर पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश दिया। कहा कि मरीजों एवं तीमारदारों को वाहन रखने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। साथ ही पार्थवे की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। हॉस्पिटल बिल्डिंग के साथ मोर्चरी बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए। एम्बुलेंस के अलावा गेट के अंदर वाहन स्टैंड न बनाया जाए। मेन गेट को बंद कर निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए सम्बन्धित कार्यदाई संस्था को हिदायत दी। कहा कि अस्पताल में जगह-जगह पार्थवे की व्यवस्था, फायर फाइटिंग की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य जरूरी व्यवस्था तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इसका दोहारा फायदा है। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है। साथ ही मेडिकल की पढ़ाई भी कराई जा रही है। जिले में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि डीपीआर के तय मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराया जाए। नियमानुसार समय-समय पर टेक्निकल टीम से गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट से भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित कार्यकारी संस्था को चेतावनी भी दी। कहा कि मैन पावर अधिक लगाकर निर्माण कार्य को कराया जाए। ताकि समय से निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। इस मौके पर प्रभारी विराग पाण्डेय, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अमित सिंह, क्षेत्राधिकागण एवं संबंधित कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।